राज फाऊंडेशन संस्थान मिझौरा द्वारा,,11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करौली जिले के विभिन्न स्थानों पर,” एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग “बैनर तले,, नशा मुक्ति भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई,,ं राज फाऊंडेशन संस्थान के अध्यक्ष अवधराज सिंह ने बताया संस्था के कार्यकर्ता, श्री बृजेश मीणा एवं गुलबीर मीणा द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत राज फाउंडेशन संस्थान के समर्पित कर्मचारीयो द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है समाज को नशा मुक्त बनाने की इस पहल में इनका योगदान प्रेरणादायक है। संस्था के प्रयासों से कई ज़िंदगियों को नई दिशा मिल जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री महावीर जी में जिला प्रभारी एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर मैडम जी द्वारा उनको तस्वीर भेंट की गई, एवं मंत्री द्वारा नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल सपोटरा में संस्था कार्यकर्ता नरेंद्र मीणा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की तस्वीर श्री हंसराज मीणा विधायक सपोटरा कोभेंट की, संस्था अध्यक्ष ने, मिडिया के माध्यम से बताया योग नशा निवारण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार करके नशे की लत से उबरने में मदद करता है। योग शरीर और मन को संतुलित करने, आत्म-जागरूकता बढ़ाने, और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में मदद करता है.
योग तनाव, चिंता और अवसाद को कम करता है,
योग आत्म-जागरूकता, आत्म-नियंत्रण और भावनात्मक विनियमन को बढ़ावा देता है, जो नशे की लत से उबरने के लिए आवश्यक हैं। एवं
नशे की लालसा को कम करता,, है सपोटरा,अमरगड, चोडागांव,, राज फाऊंडेशन वरिष्ठ नागरिक ग्रह जाखोदा नशा मुक्ति केंद्र सपोटरा, में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,,



